राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा दिनांक 27 अप्रैल को सदर अंचल संपूर्ण कार्यों का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के क्रम में दाखिल खारिज से संबंधित मामला का विवादास्पद एवं गलत ढंग से निष्पादन हेतु प्रस्ताव देने में लापरवाही का मामला राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार सिंह एवं अंचल निरीक्षक मोतीलाल साह, सदर अंचल के विरुद्ध पाया गया। जिलाधिकारी के द्वारा इस संबंध में सख्त कदम उठाते हुए राजस्व कर्मचारी एवं अंचल निरीक्षक, सदर अंचल से स्पष्टीकरण देने हेतु निदेशित किया गया है। दोनों पर सरकारी कार्य के प्रति पूर्णतया लापरवाही बरतने तथा विभागीय निदेर्शें की अवहेलना करने एवं सरकारी कार्य के सम्पादन में पूर्णतया शिथिलता बरतने का आरोप है। जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्टीकरण पर निर्णय होने तक वेतन भुगतान पर रोक लगाने का आदेश निर्गत कर दिया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा