कोरोना पॉजिटिव मिलने पर गांव सील किये जाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया एसएच- 73 जाम, पुलिस बल ने हटवाया जाम
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेग छपरा गांव में कोरोना वायरस के पांच मरीजों के निकलने पर गांव की सीमा को प्रशासन द्वारा सील कर दिया। जिससे गांव में कई सारी कठिनाइयों के विरोध में गांव वालों ने मंगलवार की सुबह गांव वालों ने मशरक मलमलिया सिवान एस एच-73 मुख्य सड़क को गांव वालों ने जाम कर प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करने लगे। सड़क जाम से एसएच-73 के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाने को कहा,पर गांव वाले मानने को तैयार नहीं रहें थें। गांव वालों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा जांच रिपोर्ट झूठी निकालकर गांव को सील कर दिया गया है। जिससे गांव में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जो भी कोरोना पाॅजिटिव मरीज निकलें हैं वो एकदम तंदुरुस्त हैं। खाने-पीने की सामानों की आपूर्ति समेत काम काज ठप्प हो गया है। साथ ही गांव वालों को मशरक बाजार के लोगों ने सामान देने से इंकार कर दिया। वही गांव के लोगों का रोजी रोजगार ठप्प हो गया है। मजदूर तबके लोगों को रोजगार भी खोजने में बड़ी परेशानियों का सामना करनें पर भी काम नही मिल पा रहा है। गांव वालों द्वारा एस एच-73 को जाम की सूचना पर मौके पर थाना पुलिस जमादार श्याम बिहारी पांडेय, अशोक चौधरी दल बल के साथ गांव वालों को समझाया पर गांव वाले सीओ ललित कुमार सिंह को मौके पर बुलाने को अड़ थें। पुलिस अधिकारियों ने गांव वालों को एक घंटे तक समझा-बुझाकर जाम रास्ता खुलवाया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा