- प्रखंड प्रमुख ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन, स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया मेला का निरीक्षण
राष्ट्रनायक न्यूज।
औरंगाबाद (बिहार)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आमजन को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से लगाये जाने वाले एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हुआ। इसे लेकर मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला का उद्दघाटन प्रखंड प्रमुख सोनी देवी द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें. वहीं स्वास्थ्य मेला के दौरान सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार, डीपीएम डॉ कुमार मनोज तथा गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ कुमार महेंद्र प्रताप भी मौजूद रहें। स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों ने मेला में मौजूद सुविधाओं का निरीक्षण किया और उन सुविधाओं को लेकर संतुष्टि जतायी।
बड़ी संख्या में इलाज के लिए आये लोग:
स्वास्थ्य मेला में विभिन्न प्रकार के काउंटर बनाये गये थे। इनमें पंजीकरण, प्रसव पूर्व जांच, परिवार नियोजन परामर्श, नियमित टीकाकरण व कोविड जांच एवं टीकाकरण सहित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना सहायता केंद्र, टीबी जांच, गैर संचारी रोग परामर्श तथा दवा वितरण काउंटर बनाये गये थे। पंजीकरण कराने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने विभिन्न काउंटरों पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। इस दौरान लोगों ने अपना बीपी, डायबिटीज, वजन आदि की जांच करवायी। वहीं चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं की भी प्रसव पूर्व जांच की गयी और उन्हें पौष्टिक खानपान तथा स्वच्छता के प्रति जानकारी दी गयी। स्वास्थ्य मेला के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य मेला से आमजन तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचने में आसानी होती है। भविष्य में भी ऐसे आयोजनों पर विचार किया जायेगा। डीपीएम डॉ कुमार मनोज ने कहा कि स्वास्थ्य मेला के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी सभी प्रकार के इलाज की सुविधा है। अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए स्वास्थ्य केंद्र को और अधिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह