राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के वैसे लाभुक जिन्होंने अबतक अपना जीवन प्रमाणीकरण नही कराये है वे 10 दिनों के अंदर अपना जीवन प्रमाणिकरण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा पेंशन भुगतान से वंचित रहना पर सकता है। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सारण जिला में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 89000 पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण अबतक नहीं हुआ है। अभी तक जिले में मात्र 78 प्रतिशत पेंशनधारियों का ही जीवन प्रमाणीकरण हो सका है। जबकी 22 प्रतिशत पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण होना अभी भी बाकी है। सभी प्रखंडों को प्रखंडवार जीवन प्रमाणीकरण हेतु लंबित पेंशनधारियों की संख्या और सूची उपलब्ध करा दी गयी है।
लंबित पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण के संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि वे प्रखंडवार उपलब्ध करायी गयी जीवन प्रमाणीकरण हेतु लंबित पेंशनधारियों की सूची की विकास मित्र, पंचायत सचिव, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ गहन समीक्षा करेंगे एवं सभी को जीवन प्रमाणीकरण के लिए नजदीक के सीएससी अथवा प्रखंड कार्यालय आने के लिए प्रोत्साहन करेंगें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी का यह निर्देश दिया गया है कि सभी पेंशनधारियों को इसकी जानकारी दी जाए कि जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराने की स्थिति में उनके पेंशन का नियमित भुगतान बाधित हो सकता है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन