पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के पचरूखवां गांव निवासी प्रभुनाथ सिंह उर्फ प्रभु सिंह के आवास मशरक बाजार अवस्थित महाराणा प्रताप चौंक के पास दो दिवसीय अखंड नाम हरे राम,हरे कृष्ण अष्टयाम की विधिवत पूजा अर्चना और हवन पूजन के बाद शनिवार को समापन किया गया। अखंड अष्टयाम संकीर्तन में भजन मंडलियों ने श्री राम ईश्वरीय दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। भक्ति लीन में डूबे सैकड़ों श्रद्धालु भक्तजन भक्ति स्वरूपा राम नाम में सरोवार होते रहें।अखंड अष्टयाम की शुरुआत शुक्रवार को आचार्य राम जी तिवारी ने यजमान प्रभुनाथ सिंह उर्फ प्रभु सिंह संग धर्म पत्नी रिंकू देवी ने विधिवत मंत्रोच्चार से दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की शुरुआत कराई जो शनिवार को हवन पूजन के बाद सम्पन्न हुआ।वही अखंड अष्टयाम में प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू, सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, समाजसेवी भोला सिंह, यशवंत सिंह,बिनोद सिंह, राजेश्वर सिंह, शैलेन्द्र सिंह,पुण्यदेव कुमार जेई पीएचडी,रामजी प्रसाद, पवन जायसवाल समेत दर्जनों गणमान्य लोगों ने अखंड अष्टयाम में भाग लिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी