- छपरा पहुँचेगी इप्टा की “ढ़ाई आखर प्रेम” की सांस्कृतिक यात्रा, ब्रजकिशोर किंडर गार्टन में शाम 7 बजे से होगी मंचीय प्रस्तुतियाँनाटक,
- गीत संगीत, नृत्य, कविता मंचन, काव्य पाठ, किस्सागोई की होगी प्रस्तुतियां
- सारण में स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों, कला, साहित्य और संस्कृति के पहरुओं के दर पर शीष नवाएगी यात्रा
- छपरा के नामचीन कलाकार भी देंगे जनगीत, शास्त्रीय-लोक गीत संगीत, नृत्य और नाटक की प्रस्तुति
प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। राष्ट्रीय इप्टा की “ढ़ाई आखर प्रेम” की सांस्कृतिक यात्रा की शुरुआत शनिवार को भोजपुरी के सेक्सपियर भिखारी ठाकुर की जन्मस्थली कुतुबपुर से हुई, छपरा इप्टा की कला जत्था ने सुबह भिखारी ठाकुर आश्रम पर श्रद्धासूमन अर्पित कर भिखारी ठाकुर के गीतों और जनगीतों की प्रस्तुति की गयी जिसमें भिखारी ठाकुर के वंशज ने भी सहभागिता की और लोक नाटककार की जन्मस्थली की मिट्टिका सौंपी। ढ़ाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा की सेंट्रल टीम रविवार को 12 बजे दिन में एकमा से सारण में प्रवेश करेगी और महान यायावर राहुल सांकृत्यायन के परसागढ़ मठ पर मत्था टेक बाजार पर नाटक गीत संगीत के माध्यम से प्रेम का पाठ पढ़ेगी और पढ़ाएगी। इसी क्रम में दाऊदपुर मठिया स्थित अमर शहीद छठु गिरि, फागू गिरि और कामता गिरि के समारक पर शीष नवा कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। फिर मढ़ौरा उच्च विद्यालय में कार्यक्रम प्रस्तुत कर छपरा पहुँचेगी।
छपरा में कचहरी स्टेशन पर इप्टा, इस्कफ, प्रगतिशील लेखक संघ द्वारा स्वागत किया जाएगा। ढ़ाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा की सेंट्रल टीम और छपरा इप्टा के कलाकारों द्वारा शाम 7 बजे से ब्रज किशोर किंडर गार्टेन में प्रेम बंधुत्व समता न्याय पर आधारित गीत संगीत नृत्य नाटक काव्यपाठ किस्सागोई के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएँगे। कार्यक्रम में जनगीत, शास्त्रीय गीत, लोकगीत, भजन, सूफी गीत, पूर्वी, नृत्य के अलावा नाटक प्रस्तुत किए जाएँगे। छपरा इप्टा द्वारा रामधारी सिंह दिनकर लिखित खंडकाव्य ‘रश्मिरथी’ का मंचन डॉ. अमित रंजन के निर्देशन में किया जाएगा। छपरा इप्टा के कला जत्था में कार्यकारी अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह, शरद आनन्द, रंजीत गिरि, अमितेश, रंजीत भोजपुरिया, विनय कुमार वीनू शामिल रहे। ये जानकारी छपरा इप्टा के अध्यक्ष और विधान पार्षद प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव ने देते हुए छपरा के सुधी दर्शकों से कार्यक्रम देखने सुनने की अपील की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा