पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मनाए जानेवाले ईद-उल-फितर त्योहार को लेकर मशरक थाना पुलिस ने बाजार क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। मशरक थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर मशरक पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद के नेतृत्व में बाजार क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि मशरक समेत अंचल क्षेत्र के सभी थानों के थानाध्यक्ष को खास कर सांप्रादायिक तनाव उत्पन्न करनेवाले असामाजिक तत्वों को चिंहित करने का निर्देश भी दिया गया है। किसी भी तरह का अफवाह सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।साथ ही मशरक, इसुआपुर, तरैया और पानापुर थानाध्यक्ष को निदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्राम स्तरीय चौकीदार, दफादारो इत्यादि से ईदगाह एवं संवेदनशील स्थानों पर प्रतिनियुक्ति कर वहां की जानकारी प्राप्त करते रहेंगे तथा शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे। साथ ही असामाजिक तत्वों के गतिविधियों पर भी नजर बनाए रखेंगे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी