राष्ट्रनायक न्यूज।
दाउदपुर (सारण)। कोपा थाना क्षेत्र के पियनो पोखरा के समीप माँझी थाना क्षेत्र के सबदरा गाँव के समीप बाईक पर सवार अपराधियों ने सबदरा गांव के ही एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान मांझी प्रखण्ड के नटवर बीरबल निवासी नागेंद्र यादव का पुत्र सोनू कुमार बताया जाता हैं। जानकारी के अनुसार सुबह में युवक गांव के ही किसी महिला को बस पर चढ़ा कर वापस घर लौट रहा था जहां बाईक पर सवार दो अपराधी युवक को गोली मार कर भाग रहे थें कि अचानक उनकी बाईक खराब हो गई। वहीं हत्या कर भाग रहे दोनों अपराधियों की आस पास के गांव के लोगों ने दोनाें अपराधी की जमकर पिटाई कर दी जिसमें एक अपराधी की मौत मौके पर ही हो गई। जहां दूसर अपराधी को पुलिस ने छपरा सदर अस्पताल में ईलाज के लिए भेज दिया। गांव वाले ने एक अपराधी को मार डालने के बाद हत्यारे को ग्रामीणों ने बीच सड़क पर घसीटते भीड़ पियानो पोखरा के समीप ले आये जहां बीच सड़क पर शव को रख सड़क पर रख छपरा- सिवान मुख्य रोड जाम कर दिया। घटना के बाद मौके पर दाउदपुर, कोपा, माँझी, रिविलगंज तथा एकमा थानों की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल पर तलासी के दौरान अपराधियों के पास से बंदूक तथा अनेक प्रकार के आईकार्ड प्राप्त किया। काफी घंटों प्रयास करने के बाद पुलिस प्रशासन छपरा सिवान मुख्य सड़प पर से लगे जाम को हटवा आवागमन शुरू करवाया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि