पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखण्ड क्षेत्र के चंदेश्वर मोड़ अवस्थित ऋषभ रेस्टोरेंट के सभागार में पं राजीव पाठक की अध्यक्षता में भगवान विष्णु के छठे अवतार धर्मव नीति की प्रतिमूर्ति भगवान परशुराम की जयंती मंगलवार को मनाई गई। जिसमें मंच संचालन पं प्रिंस मौनस ने किया।भगवान परशुराम जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आचार्य पंडित सुमन महाराज ने कहा कि भगवान परशुराम अन्याय अनीति के संहारक के रूप में अवतरित हुए । सभी की सुरक्षा के साथ धर्म की स्थापना के लिए अपने उग्र रूप का कई बार उपयोग किया। समारोह को बहरौली बीडीसी प्रतिनिधि चुनमुन बाबा, विवेक नाथ तिवारी, सरपंच सुबोध तिवारी, राजेश तिवारी, जन्मेजय बाबा, ओमप्रकाश तिवारी, पं गोलू बाबा, नितेश तिवारी, मुकेश ओझा, विक्की पाठक, रजनीश कुमार उर्फ झुना पाण्डेय, शिक्षक नेता संतोष सिंह, राजीव तिवारी, नंदन बाबा सहित अन्य ने संबोधित किया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण