- सोनु हत्या कांड के दोनो अभियुक्तों अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ पर कुछ लोगों द्वारा किया गया जानलेवा हमला
- अभियुक्त अभिनव आनंद की मृत्यु हो गई तथा कुमार सौरम गम्भीर रूप से जख्मी हो गया
- अभियुक्त अभिनव आनंद की हत्या एवं कुमार सौरभ पर जानलेवा प्रहार में संलिप्त 04 अभियुक्त गिरफ्तार
- 2 मई को लिफ्ट नहीं देने के कारण हुए बक- झक में सोनू की कर दी गई थी हत्या
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। 2 मई को कुमार सौरभ अपने मोटरसाईकिल से साथी अभिनव आनंद के साथ अपने ससुराल ग्राम इंदौली ( महाराजगंज , सिवान ) जा रहे थे तभी मांझी थाना के सबदरा गांव के समीप इनका मोटरसाईकिल खराब हो गया। इसी क्रम में सबदरा गांव निवासी सोनु कुमार उसी रास्ते से अपने मोटरसाईकिल से आ रहे थे , जिन्हें रोककर कुमार सौरभ द्वारा लिफ्ट मांगा गया। सोनु कुमार द्वारा लिफ्ट देने से इंकार किया गया जिस बात को लेकर कुमार सौरभ एवं अभिनव आनंद का सोनु कुमार के साथ बकझक होने लगा। बकझक में उत्पन्न तनाव में कुमार सौरभ द्वारा अपने पास रखे हुए पिस्टल से सोनु कुमार पर गोली चला दी गई, जो सोनु के सर में लगा तथा घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना के उपरांत अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ द्वारा अपने मोटरसाईकिल को लुढ़काकर पियानो पोखरा स्थित लाईन होटल पर लाये तथा अपने गाड़ी को ठीक कराने के जुगाड़ में लग गये। सोनु की हत्या की खबर उनके साथियों को प्राप्त होने पर उनके साथियों द्वारा खोजते हुए लाईन होटल पर आए तथा अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ को पकड़ लिये तथा पकड़ कर लाईन होटल में ले गये तथा एक राय होकर दोनो ( कुमार सौरभ एवं अभिनव आनंद ) को पकड़कर लाठी , डंडा से गम्भीर रूप से पीट दिये। अभिनव आनंद, पिता- विमल झा सा० कमल प्रकाशन नया टोला, पटना की मृत्यू घटनास्थल पर ही हो गई तथा कुमार सौरभ, पिता रामेश्वर कुमार सा० नेवरी, थाना- बेलागंज जिला गया को गम्भीर रूप से जख्मी स्थिति में इलाज हेतु पुलिस द्वारा सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया। मृतक सोनु की हत्या के संदर्भ में इनके परिजन के बयान पर मृतक अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ के विरुद्ध मांझी थाना कांड सं0-148/ 22, दिनांक -02.05.22 धारा 302/ 34 भा० द ० वि ० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक अभिनय आनंद के शव को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
मृतक अभिनव आनंद की हत्या एवं कुमार सौरभ पर जानलेवा प्रहार के लिए कोपा थाना कांड सं० 73/ 22, 02.05.22 धारा 302/307/ 34 भा0 द0 वि0 अन्तर्गत 04 नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया। इस घटना में संलिप्त 04 अभियुक्त 1 चंचल कुमार यादव , पिता सिपाही यादव 2. विनोद कुमार यादव, पिता- कन्हैया यादव 3. दिलीप कुमार यादव, पे0 – श्याम बाबू यादव तीनों सा0 मरहों थाना मांझी, 4 हरेराम यादव, पिता राजेन्द्र यादव, सा0- गौरी , थाना मांझी, सारण कोगिरफ्तार किया गया। इनके विरुद्ध अनुसंधान में घटना में संलिप्तता का पर्याप्त साक्ष्य आया है एवं उक्त घटना को कारित करते हुए फोटो एवं वीडियो भी उपलब्ध है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए सघन छापामारी/ कार्रवाई की जा रही हैं। सोनु हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर लिया गया है जिसके संदर्भ में कोपा थाना कांड सं074/ 22 दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है। कोपा थाना कांड सं0 73/ 22 में अनुसंधान एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक – सह- अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एस0आई0टी0 का गठन कर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफतार अभियुक्तों का नाम एवं पता :
- कुमार सौरभ, पिता- रामेश्वर कुमार, नेवरी, थाना- बेलागंज, जिला गया (इलाजरत) (सोनु हत्याकांड के अभियुक्त)
अभिनव आनंद हत्याकांड एवं एवं जानलेवा हमला के मामला में गिरफ्तार
- चंचल कुमार यादव, पिता सिपाही यादव, मरहों थाना- मांझी
- विनोद कुमार यादव, पिता कन्हैया यादव, मरहाँ थाना – माझी
- दिलीप कुमार यादव, पिता श्याम बाबू यादव, मरहाँ थाना – मांझी
- हरेराम यादव, पिता राजेन्द्र यादव, गौरी, थाना- मांझी , जिला – सारण
बरामदगी / जप्ती की विवरणी :
- पिस्टल – 1 (सोनु हत्या कांड में प्रयुक्त )
- कारतुस – 3


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी