राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त होगी माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा – डीएम

राष्ट्रनायक न्यूज।

छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सारण श्री राजेष मीणा के द्वारा बताया गया कि माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल-सह-विषेष परीक्षा-2022 दिनांक 05.05.2022 से प्रारंभ होकर 09.05.2022 तक जिला मुख्यालय के 06 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगा। इसके लिए राजेन्द्र कॉलेजिएट उच्च विद्यालय, जिला स्कूल पुराना भवन, विशेश्वर सेमीनरी इन्टर कॉलेज, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, सारण एकेडमी उच्च विद्यालय एवं राजपुत इन्टर कॉलेज, छपरा को केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 01:45 बजे स 04:30 बजे तक की होगी। प्रत्येक पाली में 15 मिनट का आरम्भिक समय परीक्षार्थियों को प्रष्नों को पढ़ने एवं समझने के लिए दिया जाएगा।

परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने को ले केन्द्रों पर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है,

माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा-2022 को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र पुलिस बल/महिला पुलिस बल, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी-सह-उड़नदस्ता दण्डाधिकारी एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सषस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे।

परीक्षार्थियों को जूता- मोजा पहन कर आना होगा वर्जित, चप्पल पहन कर ही दे सकेंगे परीक्षा

परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेने देंगे। तालाशी के समय यह ध्यान रखा जाय कि परीक्षार्थी केवल लेखन सामग्री एवं परीक्षा पवेश पत्र लेकर ही अंदर जा सके। सभी परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश वर्जित है इसलिए सभी परीक्षार्थी केवल चप्पल पहन कर ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश कर पायेंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने के साथ-साथ परीक्षा केन्द्र की विडियोग्रॉफी कराने का निर्देश दिया गया है।

परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को कोविड-19 का  करना होगा पालन

सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निदेश दिया गया है कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी के लिए कोविड-19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिषा-निर्देश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। सीट प्लान कर इसकी एक प्रति परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्षित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवष्यक सुविधा मिल सके। परीक्षा कक्ष में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी हीं बैठाये जाऐंगे।

केन्द्र के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण रहेगा प्रतिबंध

परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। परीक्षा केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल, पर्याप्त लाईटिंग व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया गया। कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किये गये अभिभावकों, परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण परीक्षा है, जिसके सफल संचालन में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी विशेष सर्तकता रखते हुए अपनी जवाबदेही निभाऐंगे।

परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू है, सदर अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना

सभी अनुमंडलों में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू किया गया है। इस परीक्षा के अवसर पर सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है। यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 07:00 बजे से संध्या 05:30 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में श्रीमती आई.वी.मोरगेन, कार्यपालक दण्डाधिकारी, सदर, छपरा, मोबाईल नम्बर 9304259750 रहेंगी। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में जिला षिक्षा पदाधिकारी मोबाईल नम्बर 8544411907, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोबाइल नम्बर 9473191269, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा मोबाईल नम्बर 9431800075 से संपर्क परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकती है।