शिक्षक हितों के लिए कृतसंकल्पित : समरेंद्र
- शिक्षकों के बीच सेवा पुस्तिका वितरित
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। प्रखंड के प्रशिक्षण उतीर्ण शिक्षकों का प्रशिक्षित वेतन निर्धारण कर मंगलवार को एकमा बीआरसी में शिक्षकों के बीच सेवा पुस्तिका का वितरण परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेन्द्र बहादुर सिंह व जिला प्रवक्ता संजय यादव द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इस अवसर पर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों की सभी समस्याओं का समाधान करना हमेशा मैं अपनी जिम्मेदारी समझता हूं। शिक्षक हितों के लिए मैं कृतसंकल्पित हूं। मंच का संचालन सुमन प्रसाद कुशवाहा व धन्यवाद ज्ञापन अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर कृष्णा बैठा, विवेक कुमार, विनाथ मांझी, जयप्रकाश तिवारी, शैलेश कुमार सिंह, मनीष कुमार गौतम, प्रिया प्रियदर्शनी, रश्मि प्रभा, कुमारी सरिता, गिरधारी रस्तोगी, शबाना परवीन, सीआरसीसी शौकत अंसारी, अरुण ओझा, उपेन्द्र कुमार यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा