विद्यालय प्रधानों की बैठक में शिक्षक संघ के नेता तथा बीईओ ने दिए कई निर्देश
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर(सारण)। प्रखंड के बीआरसी भवन में आयोजित विद्यालय प्रधानों की बैठक में कई निर्देश दिए ग। बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की सेवा पुस्तिका को पूरी पारदर्शिता के साथ दो दिनो में वितरित किया जाय। उन्होंने कहा कि बीआरसी मे संसाधनों की कमी को भी दूर किया जाना बहुत जरूरी है। उन्होंने विद्यालय प्रधानो को कोरोना से स्वयं को सुरक्षित रखने पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने बताया कि जब भी घर से निकले तो मास्क का जरूर प्रयोग करें तथा सामाजिक दूरी बना कर रहे हैं। अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें। पहले सत्र की बैठक में बोलते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निभा कुमारी ने विद्यालय प्रधानों को क ई निर्देश दिए। उन्होने कहा कि कंपोजिट ग्रांट सहित अन्य मदों में किए गए खर्च की उपयोगिता बीआरसी को सभी विद्यालय प्रधान यथाशीघ्र उपलब्ध कराएं। उन्होंने विद्यालयों मे चावल वितरण की समीक्षा भी की। बैठक मे एमडीएम प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने विद्यालय प्रधानों से चावल वितरण का रिपोर्ट लिया। मौके पर बीआरपी इंसाफ अली, शैलेंद्र कुमार सिंह मणीन्द्र पांडेय, अखिलेश्वर पांडेय, उमेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार मिश्र , हरि नारायण सिंह, प्रभुनाथ पंडित, मनीष कुमार, राजेश कुमार, राजेश कुमार पांडेय ,धर्मनाथ सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह रविंद्र कुमार सिंह, रामजी तिवारी विद्यार्थी, बसंत कुमार, रामबाबू याद, दिलीप कुमार सिंह, सुरेन्द्र राम, भूपेन्द्र सिंह सहित सभी विद्यालय प्रधान उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा