एकमा प्रखंड मुख्यालय पर मांगों के समर्थन में माकपा ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के बिहार कमेटी के आह्वान पर एकमा लोकल कमेटी के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय पर अपनी मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन के बाद एक ज्ञापन बीडीओ डॉ. कुंदन को सौंपा गया। शिष्टमंडल का नेतृत्व कामरेड अरुण कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान राशन के अलावा प्रवासियों को नकदी सहित 27 तरह की जरूरी सामानों को उपलब्ध कराने की मांग की गई। इस मौके पर रविंद्र नाथ गुप्ता, छात्र नेता राहुल प्रसाद, खेत मजदूर नेता जयराम दास, नीरज कुमार, निरंजन कुमार, पंकज कुमार, सुबोध कुमार आदि शामिल रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा