राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। जहरीली शराब पीने से भोरहा गांव निवासी परदेशी ठाकुर के 36 वर्षीय पुत्र मुकेश ठाकुर की मौत के बाद आमलोगों में स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा देखा जा रहा है। मृतक के घर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने पहुँचे भाकपा माले के जिला कमिटी के सचिव सभापति राय ने कहा कि नीतीश सरकार की शराबबंदी बिहार में पूरी तरह फेल है।पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से शराब का काला कारनामा बदस्तूर जारी है .उन्होंने कहा कि मकेर में 19 लोगो की एवं तरैया में 6 लोगो की शराब पीने से हुई मौत के बाद भी पुलिस प्रशासन सोया हुआ है। पुलिस अगर सजग होती तो आज यह घटना नही घटित होती .वही पूर्व जिलापार्षद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह ने कहा कि अन्य मामलों में पुलिस शराब पीने से मौत की बात झुठला देती है लेकिन इस मामले में मृतक ने खुद बयान देकर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है।मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो ,सरपंच प्रतिनिधि दिनेश्वर साह ,समाजसेवी अनिल मल्होत्रा सहित अन्य लोगो ने पुलिस की कार्यशैली की आलोचना की।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा