- एस्कार्पियो सिरिस के पेड़ से जा टकराया, सवार सभी लोग हुए घायल, पटना रेफर
नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। तेज गति में आ रही एक अनियंत्रित एस्कार्पियो ने पेड़ से जा टकराया, गाड़ी में सवार एक महिला समेत चार लोग हुए बुरी तरह घायल, घटना शनिवार की सुबह एसएच 73 सिवान- शीतलपुर मुख्य पथ के बीच अमनौर के सोना चौक के निकट की है। गाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार हुई है कि गाड़ी के परचखे उर गए है। सड़क दुर्घटना देख ग्रामीण आनन फानन में बीच बचाव को दौरे, गाड़ी में सवार सभी खून से लहूलुहान हो गए थे, सभी घायलों को निकाल ग्रामीण सामुदायिक अस्पताल लाया, जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पटना रेफर कर दिया, घायलों में सिवान मुफसिल थाना क्षेत्र के ओरमा निवासी नागेंद्र सिंह, इनकी पत्नी 36 वर्षीय इंदु देवी, टारवा सिवान के राम बिचार प्रसाद के 36 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमा वोर, शिव धारी प्रसाद के पुत्र योगेंद्र सिंह 37 वर्ष बताया जाता है। नागेंद्र सिंह व इनकी पत्नी इंदु देवी का स्थिति दैनीय बताया जाता है। मालूम हो कि सभी सिवान से चलकर पटना महाबीर केंसर शोध संस्थान अस्पताल के लिए जा रहे थे। अपनी एस्कार्पियो गाड़ी द्वारा घर से सुबह निकले हुए थे। इंदु देवी का उपचार कराने के लिए पति के साथ स्वजन भी साथ थे। गड़ी तेज गति में था, सोना चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक के कारण चालक संतुलन खो बैठा, अधिक किनारा काटकर निकलने की कोशिश में सड़क किनारे सिरिस के पेड़ से जा टकराया, जिससे गाड़ी के परचखे उर गई, स्वर पति पत्नी के साथ चारो लोग बुरी तरह घायल हो गए, घटना को सुन अमनौर पुलिस मौके पर पहुँच, घटना की तहकीकात में जुटी, पीड़ित से पता पूछ उनके परिजनों को सूचित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा