संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शनिवार को बनियापुर में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई की बैठक हुईI जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी समरेंद्र बहादुर सिंह शामिल हुएIकार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता इंद्रजीत कुमार महतो ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षकों की तमाम समस्याओं के निराकरण के लिए संघ लगातार प्रयासरत है।साथ ही कई समस्याओं का संघ के सहयोग से निबटारा भी किया जा चुका है।वही आगे भी हम सब सामूहिक एकता से समस्यायों को हल करते रहेंगे Iशिक्षक नेता इंद्रजीत कुमार महतो ने कहा कि हम लोगों ने जिन प्रतिनिधियों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लोकतंत्र के मंदिर में भेजा उन्होंने हमारे साथ धोखा किया।हमारी समस्याओं को सदन तक नहीं पहुंचा पाए और ना ही समाधान करा पाए।जिससे शिक्षकों को निराशा हाथ लगी है।ऐसे में सभी शिक्षकों ने निर्णय लिया है कि सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अब अपनों के बीच से प्रतिनिधि चुनकर भेजा जाए। जो हमारी हक-हकूक की लिए लड़ाई लड़ सके और हमें भारतीय संविधान द्वारा दिए गए मान सम्मान और अपना हक प्राप्त हो सके।आज सारण जिला के शिक्षक जानते और समझते है कि धरातल पर शिक्षकों की समस्यायों को उठाने वाला कोइ है तो वे है हमारे जिला अध्यक्ष समरेन्द्र बहादुर सिंह, मौके पर जिला महासचिव संजय यादव, विनोद राय, अज्जिमुलाह अंसारी, भोला साह, अंबेडकर राम कमलेश कुमार, मकबूल अंसारी, त्रिपुरारी सिंह, योगेंद्र राय, प्रफुल्ल सिंह, सुनील राय, छोटेलाल राय, महेश कुमार चौधरी, राजेश कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा