संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। “तेरी उंगली पकड़ के चला,ममता के आंचल में पला माँ ओ मेरी माँ”के मधुर संगीत के बीच रविवार को प्रखण्ड के कई इलाकों में मदर्स डे मनाया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने जीवन मे माँ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माँ है तो दुनिया है, अन्यथा सब कुछ अधूरा है। साथ ही बच्चो की परवरिश में माँ के त्याग, तपस्या, समर्पण आदि की चर्चा करते हुए माँ की ममता को आदर पूर्वक याद किया गया। उपस्थित सदस्यों ने आजीवन माँ की सेवा करते रहने का संकल्प के साथ अन्य लोगो को भी प्रेरित करने का निर्णय लिया। वही आज की भागदौड़ भरी एवं तनाव पूर्ण जिन्दगी में ज्यादातर परिवारों में कही न कही जाने-अनजाने माँ को उपेक्षा का शिकार होने पर रहा है। जिसपर चिंता व्यक्त करते हुए हर हाल में माँ की सेवा करने के साथ- साथ उनकी भावनाओं की कद्र करने की सलाह दी गई। मौके पर राणा कुमार सिंह, बिक्की कुमार सिंह, आदित्य कुमार, धूमल परासर, प्रमोद कुमार, महेश कुमार, पुरुषोत्तम सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन