संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। “तेरी उंगली पकड़ के चला,ममता के आंचल में पला माँ ओ मेरी माँ”के मधुर संगीत के बीच रविवार को प्रखण्ड के कई इलाकों में मदर्स डे मनाया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने जीवन मे माँ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माँ है तो दुनिया है, अन्यथा सब कुछ अधूरा है। साथ ही बच्चो की परवरिश में माँ के त्याग, तपस्या, समर्पण आदि की चर्चा करते हुए माँ की ममता को आदर पूर्वक याद किया गया। उपस्थित सदस्यों ने आजीवन माँ की सेवा करते रहने का संकल्प के साथ अन्य लोगो को भी प्रेरित करने का निर्णय लिया। वही आज की भागदौड़ भरी एवं तनाव पूर्ण जिन्दगी में ज्यादातर परिवारों में कही न कही जाने-अनजाने माँ को उपेक्षा का शिकार होने पर रहा है। जिसपर चिंता व्यक्त करते हुए हर हाल में माँ की सेवा करने के साथ- साथ उनकी भावनाओं की कद्र करने की सलाह दी गई। मौके पर राणा कुमार सिंह, बिक्की कुमार सिंह, आदित्य कुमार, धूमल परासर, प्रमोद कुमार, महेश कुमार, पुरुषोत्तम सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा