छपरा(सारण)- जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के द्वारा रविवार को शहर के गोपेश्वर नगर स्थित पार्टी क्लब में होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह को भव्य बनाने के लिए समाज के लोग तन मन धन से लगे हुए हैं। समारोह की पूर्व संध्या पर शनिवार को पार्टी क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया एवं सचिव छठी लाल प्रसाद ने बताया कि होली से पूर्व स्वजातीय बंधुओं के बीच भाईचारा एवं आपसी संबंधों को मधुर बनाने के लिए इस समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह के आयोजन को लेकर वैश्य महासभा के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। वैश्य महासभा के अध्यक्ष ने बताया कि होली मिलन समारोह में वैश्य समाज के सभी विधायक एवं प्रदेश स्तरीय नेतागण उपस्थित होंगे। जिसमें कटिहार के विधायक तार किशोर प्रसाद, मधुबनी के विधायक समीर कुमार महासेठ, पटना के विधायक संजीव कुमार चौरसिया, कुढनी के विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, आरा के एमएलसी राधाचरण सेठ, मुजफ्फरपुर के पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता एवं नारायण प्रसाद सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। होली मिलन समारोह के दौरान भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ समाज के गणमान्य लोगों को विशिष्ट वैश्य विभूति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। वहीं समाज के कुछ गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह के बाद सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर डॉ हरिओम प्रसाद, धर्मेंद्र साह, आदित्य अग्रवाल, राजेश डाबर, चंदन प्रसाद, कृष्ण कुमार वैष्णवी मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी