राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पूर्णता की स्थिति जानकारी लेने के लिए आवास सहायकों के साथ समीक्षा बैठक किया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 तथा 2019 -20 का आवास पूर्णता की समीक्षा हुई। जिस पंचायत में आवास 90 परतिशत से कम पूर्णता की स्थिति पायी गयी, उन आवास सहायकों से बीडीओ ने स्पष्टीकरण प्रखंड नाजीर के पास देने को कहा है। वहीं वर्ष 2021-22 के संदर्भ मे सभी सहायकोंं को सख्त चेतावनी देते हुए बीडीओ ने कहा कि जिस पंचायत में डिमांड अथवा मिस मैचिंग है वहां त्रुटि का सुधार कर निष्पादन करें, अन्यथा कार्रवाई निश्चित है। वर्ष 2021- 22 में जो भी लाभुक नींव तक कार्य करा लिया है, उनकों 48 घंटे के अंदर भुगतान सुनिश्चित करें।अन्यथा वित्तीय अनियमित्ता का मामला दर्ज होगा। वहीं बैठक में अनुपस्थित रहे आधा दर्जन ग्रामीण आवास सहायकों के वेतन भुगतान पर बीडीओ ने रोक लगा दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा