पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। छपरा एस एच-90 और मशरक मलमलिया शीतलपुर एसएच-73 के चौराहे पर मशरक थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक पर सोमवार को क्षत्रिय महासभा के सारण जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह के अध्यक्षता में महाराणा प्रताप की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। जयंती कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर महाराणा प्रताप के गौरवशाली इतिहास को याद किया। क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप हिन्दू धर्म एवं संस्कृति के रक्षक और स्वतंत्रता प्रेमी के रूप में विश्वविख्यात है। कई देशों के लोगो महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर स्वतंत्रता आन्दोलन चलाये है। बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने महाराणा प्रताप के ऐतिहासिक प्रसंगों की व्याख्या करते हुये वीरोत्तेजक कविताएं सुनाई। उन्होंने महाराणा प्रताप के उज्जवल इतिहास को सामने लाने की आवश्यकता जताते हुये महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त व उनके समाज और राष्ट्र को दिये योगदान को याद किया।वही पूर्व प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि युवा जागृत हो और शिक्षा की ओर अग्रसर हो। वर्तमान परिस्थितियों में क्षत्रिय समाज को चाहिए कि वो युवाओं को कलम के शस्त्र से नवाज समाज को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाएं। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह,सरपंच बिनोद प्रसाद, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह,सुधीर सिंह,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह, हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता,सरोज सिंह, आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह, समाजसेवी कुंदन सिंह, पप्पू सिंह सिग्रीवाल, डब्लू सिंह, मजिस्टर सिंह, उमेश सिंह, उदय सिंह, अनिल सिंह, विजय सिंह समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण