पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र में छपरा-मशरक एस एच-90 किनारे महाराणा प्रताप चौंक के समीप पूर्वी पंचायत के पूर्व उप मुखिया अनिल ओझा की मोटर्स पार्ट्स की दुकान का ताला तोड़कर रविवार की रात में अज्ञात चोरों ने दो लाख रुपये मूल्य से ज्यादा की सम्पत्ति की चोरी कर ली। इस संबंध में दुकान के संचालक अनिल ओझा के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया। जिसके आधार पर मशरक थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। दुकानदार सह पूर्व उप मुखिया अनिल ओझा द्वारा बताया गया है कि प्रत्येक दिन की तरह रविवार की शाम भी वह अपनी दुकान बंद करके दक्षिण टोला स्थित अपने आवास पर सोने के लिए चले गए।इसी बीच रात में अज्ञात चोर दो लाख रुपये मूल्य से ज्यादा के कीमती मोटर पार्ट्स और गल्ला में रखा नकद प्रन्द्रह हजार की चोरी कर ली गई है। चोरी की इस वारदात की जानकारी पीड़ित दुकानदार को सोमवार की सुबह में उस वक्त हुई जब वह अपनी दुकान खोलने पहुंचे। दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला अज्ञात चोरों के द्वारा काट दिया गया है और दुकान से लाखों रुपये से ज्यादा की सामग्री चोरी कर ली गई है


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा