पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र में छपरा-मशरक एस एच-90 किनारे महाराणा प्रताप चौंक के समीप पूर्वी पंचायत के पूर्व उप मुखिया अनिल ओझा की मोटर्स पार्ट्स की दुकान का ताला तोड़कर रविवार की रात में अज्ञात चोरों ने दो लाख रुपये मूल्य से ज्यादा की सम्पत्ति की चोरी कर ली। इस संबंध में दुकान के संचालक अनिल ओझा के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया। जिसके आधार पर मशरक थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। दुकानदार सह पूर्व उप मुखिया अनिल ओझा द्वारा बताया गया है कि प्रत्येक दिन की तरह रविवार की शाम भी वह अपनी दुकान बंद करके दक्षिण टोला स्थित अपने आवास पर सोने के लिए चले गए।इसी बीच रात में अज्ञात चोर दो लाख रुपये मूल्य से ज्यादा के कीमती मोटर पार्ट्स और गल्ला में रखा नकद प्रन्द्रह हजार की चोरी कर ली गई है। चोरी की इस वारदात की जानकारी पीड़ित दुकानदार को सोमवार की सुबह में उस वक्त हुई जब वह अपनी दुकान खोलने पहुंचे। दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला अज्ञात चोरों के द्वारा काट दिया गया है और दुकान से लाखों रुपये से ज्यादा की सामग्री चोरी कर ली गई है


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी