- अत्याधुनिक कम्प्यूटराइज्ड तकनीकी युक्त है फिजियोथेरेपी इकाई
- सरकार द्वारा अस्पतालों में चिकित्सीय सुविधाओं का विस्तार जारी
राष्ट्रनायक न्यूज।
सहरसा (बिहार)। सदर अस्पताल सहरसा के गैर संचारी रोग विभाग अंतर्गत फिजियोथेरेपी इाकई का शुभारंभ सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप द्वारा किया गया। इसके शुभारंभ से जिलेवासियों को फिजियोथेरेपी की अहम सुविधा का लाभ मिल पायेगा। इस इकाई में अत्याधुनिक मशीन द्वारा सभी प्रकार के फिजियोथेरेपी की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिले में अभी तक लकवा, पोलियो, गठिया, कमर दर्द, फ्रोजेन सरवाइकल, जोड़ों का कड़ापन एवं नश संबंधित समस्याओं के निदान हेतु फिजियोथेरेपी की सुविधा नहीं थी। इस कारण ऐसे कई प्रकार के मरीजों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए जिले से बाहर जाना पड़ता था। लेकिन अब सदर अस्पताल सहरसा में फिजियोथेरेपी इकाई की स्थापना हो जाने के बाद यहां के लोगों को इस सुविधा का भरपूर लाभ मिल पायेगा। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप, सदर अस्पताल अधीक्षक डा. एस. के. विश्वास, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डा. रविन्द्र मोहन, चिकित्सा पदाधिकारी डा. अखिलेश प्रसाद, डा. एन. के. सदा, डा. हरि शेखर, फिजियोथेरापिस्ट मो. असिफ रजा व डा. अरूण कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन, अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार चंचल, डीपीसी प्रवण कुमार, डीएएम मंतोष कुमार, परिचारिका विभा कुमारी व रणजीत मीना, अजय झा, सौरभ आनंद आदि उपस्थित थे। अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मी इस इकाई की स्थापना हो जाने से काफी खुश दिख रहे थे।
अत्याधुनिक कम्प्यूटराइज्ड तकनीकी युक्त है फिजियोथेरेपी इकाई-
इस इकाई के उद्घाटन के बाद गैर संचारी रोग पदाधिकारी, डा. रविन्द्र मोहन ने बताया सदर अस्पताल सहरसा में स्थापित यह फिजियोथेरेपी इकाई अत्याधुनिक तकनीकी से लैस है। यहाँ सभी प्रकार के लकवा, पोलियो, गठिया, सायटिका, गर्दन दर्द, कमर दर्द, मांसपेशियों के दर्द, जोड़ों का कड़ापन, मानसिक विकलांगता (सीसीपी) एवं नस से संबंधित व्यायाम कम्प्यूटराइज्ड मशीनों द्वारा कराने की सुविधा मिल पायेगी। जिससे जिलेवासियों को इन सभी प्रकार के परेशानियों के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होने बताया सभी प्रकार के दर्द का इलाज हमेशा दवाओं से नहीं हो पाता है। कुछ शारीरिक परेशानियां ऐसी भी हैं जिनका कारगर इलाज फिजियोथेरेपी में है। इसके लिए जिले में अभी तक कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीजों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए बाहर जाना पड़ता था। लेकिन इस इकाई की स्थापना हो जाने से अब ऐसे दर्द एवं विकलांगता जिनका इलाज फिजियोथेरेपी के माध्यम से किया जा सकता,यह सुविधा अब यहां मिल सकेगी।
सरकार द्वारा अस्पतालों में चिकित्सीय सुविधाओं का विस्तार जारी-
गैर संचारी रोग पदाधिकारी डा. रविन्द्र मोहन ने बताया सरकार द्वारा लोगों को चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने के लिए कई प्रकार के तकनीकी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहाहै, जो आगे भी जारी रहेगा। सदर अस्पताल सहरसा भी उन अस्पतालों में से एक है जहाँ सरकार द्वारा चिकित्सीय सुविधाओं का दिन व दिन विस्तार हो रहा है। खासकर कोरोना महामारी पश्चात इन सुविधाओं के विस्तार में काफी गति आयी है। जो कि काफी सराहनीय कदम है।
More Stories
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
अब घर की दहलीज तक टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच की सुविधा उपलब्ध
सारण में 5 स्वास्थ्य केंद्रों पर होगी हाईड्रोसील के मरीजों की सर्जरी