संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। पुत्रवधु की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी व मांझी के माड़ीपुर निवासी सास ससुर के घर पर मांझी थाना पुलिस ने रविवार को इश्तेहार चस्पा किया है। तथा न्यायालय द्वारा निर्धारित समय सीमा में हाजिर नहीं होने पर उनके घर की कुर्की जब्ती करने की चेतावनी दी है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए हत्या मामले के अनुसंधानकर्ता एसआई शिवनाथ राम ने बताया कि लगभग दो वर्ष पहले माड़ीपुर गांव में एक विवाहिता की हत्या का मामला मृतिका के ससुराल वालों द्वारा मांझी थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसमें मृतिका के ससुर रघुनाथ शर्मा एवं उनकी पत्नी लाखों देवी को हत्या के लिए आरोपित किया गया था। आरोपी दम्पत्ति हत्या के बाद से फरार चल रहे हैं। उक्त मामले में छपरा न्यायालय द्वारा इश्तिहार जारी किया गया है। ज्ञातब्य है कि जिले के नगरा रसूलपुर निवासी कांग्रेश शर्मा ने अपनी पुत्री की शादी मांझी थाना क्षेत्र के माड़ी पुर निवासी भृगुनाथ शर्मा के पुत्र से की थी। जिसका शव उसके कमरे के भीतर फंदे से लटकता हुआ पाया गया था। बाद में मृतिका के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज कराया था।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी