राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। बिहार विधान सभा में सतारूढ दल के उपमुख्य सतेचक व भाजपा विधायक जनक सिंह ने जिले के अधिकारियों के दल के साथ सोमवार को मुआयना किये। तरैया थाना क्षेत्र के डबरा नदी का तटबंध जो बाढ के पानी से क्षतिग्रस्त हो गया है, उस तटबंध का निर्माणकार्य हेतु निरीक्षण किया। बिहार विधान सभा में सतारूढ दल के उपमुख्य सतेचक व भाजपा विधायक जनक सिंह के साथ सारण जिला उपविकास आयुक्त, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता व संबंधित विभाग के कई वरीय व कनिय अधिकारियों का दल तरैया थाना क्षेत्र के छपिया एवं फेनहरा गांव में डबरा नदी के तटबंध बाढ के कारण क्षतिग्रस्त हुए तटबंध का निर्माण कार्य हेतु निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक जनक सिंह ने कहा कि इस सरकार में विकास की गंगा बह रही है। बाढ के पूर्व क्षतिग्रस्त सभी तटबंध का मरम्मत कार्य करा दिया जाएगा। उन्होने कहा कि आज सरकार के आदेशानुसार अधिकारियों का दल क्षतिग्रस्त तटबंधों का निरीक्षण किया। जिला के उपविकास आयुक्त सहित सभी अधिकारीगण बारीकी से क्षतिग्रस्त तटबंध का मुआयना किया। उन्होने कहा कि यह काम पहले ही हो जाना चाहिए। लेकिन अब जल्द पुरा करा लिया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी