पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। महिलाओ को बेझिझक अपनी समस्या पुलिस के समक्ष रखने को लेकर राज्य सरकार द्वारा सभी थाना में महिला हेल्प डेस्क खोला जा रहा है जिसके तहत शनिवार को सारण जिला में पहले फेज में 19 थाना में महिला हेल्प डेस्क शुरू हुआ। जिसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा किया गया। पहले फेज में सारण जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर अवस्थित मशरक थाना महिला हेल्प डेस्क से वंचित रह गया । मशरक थाना को महिला हेल्प डेस्क खुलने के लिए अब दूसरे फेज का इंतजार करना पड़ेगा । मशरक थाना जिला मुख्यालय से दूर गोपालगंज , सिवान एवम मुजफ्फरपुर जिला के सीमा पर अवस्थित है। थाना क्षेत्र में महिला आबादी भरपूर है साथ ही यहां का ग्रामीण इलाका अभी भी विकास के कई आयामों से वंचित है। पुलिस थाना में अधिकारी एवम पुलिस कर्मियों की हमेशा कमी बनी रहती है जिस कारण क्षेत्रफल एवम आबादी के लिहाज से बड़े इलाके में गश्ती वाहन भी कम पड़ जाते है। ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू कलह , झगड़ा , जमीन विवाद , एवम अन्य मामले सहित महिला उत्पीड़न की घटना प्रायः होते है । थाना पहुंचे महिलाओ के बैठने के लिए कही भी प्रतिक्षालय सहित अन्य सुविधा एवम महिला हेल्प डेस्क नही है जिस कारण अधिकाश महिला अपनी समस्या को लेकर थाना पहुंचने में संकोच करती है। मशरक पंचायत समिति सदस्य सुधा सिंह एवम किमी कुमारी ने सारण के पुलिस कप्तान से मशरक थाना में भी शीघ्र महिला हेल्प डेस्क खोलने की मांग की है। ताकि सीमावर्ती थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओ को थाना पहुंच अपनी बात बेझिझक रख महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से थानाध्यक्ष एवम वरीय प्दाधिकारियो तक पहुंचा सके। जिससे वक्त पर न्याय मिल सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा