मुखिया और समाजसेवी की पहल पर जले हुए ट्रांसफॉर्मर बदलकर नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर(सारण)। बेदौली पंचायत के नदौवा में तीन दिन पूर्व ट्रांसफार्मर जल गई थी। जिससे पांच दर्जन से ज्यादा उपभोक्ता प्रभावित थें। इस बीच स्थानीय मुखिया बेबी देवी और समाजसेवी रविन्द्र कुमार राम की पहल पर विभाग द्वारा बुधवार को जले हुए ट्रांसफॉर्मर बदलकर नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया। जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर व्याप्त है। मालूम हो कि ट्रांसफॉर्मर जलने की वजह से बिगत तीन-चार दिनों से मोबाइल चार्ज करने से लेकर अन्य आवश्यक कार्यो के लिये उपभोक्ताओं को यत्र-तत्र भटकना पड़ रहा था। तीन दिन बाद विधुत आपूर्ति बहाल होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा