राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व एवं निर्देशन में जिले में कोविड -19 संक्रमण से बचाव, रोकथाम एवं लॉक- डाउन के सख्ती से अनुपालन कराने हेतु भगवान बाजार एवं नगर थानाध्यक्षों को लेकर मोटरसाईकिल दस्ता के साथ भिन्न- भिन्न जगहो का मुआयना किया तथा बचाव से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया ताकि सुबह में 07:00 बजे से 11:00 बजे तक प्रभावकारी रूप से किन- किन जगहों पर और सख्ती बरतने की आवश्यकता है वैसे स्थलों को चिन्हित करते हुए संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया । तत्पश्चात् सदर अस्पताल पहुँचकर कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया एवं कोविड केयर सेन्टर में प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मियों को डॉक्टरों/ स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा तथा कोविड सेंटर में अनावश्यक लोगों की भीड़ नही लगे इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। सभी जिलावासियों से अनुरोध है कि अपने- अपने घरों में ही रहें , केवल आकस्मिक परिस्थिति में ही बाहर निकलें। मास्क जरूर पहनें तथा आपस में दो- गज की दूरी रखें ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकें। आपके सहयोग से हमसब मिलकर इस वैश्विक महामारी से डटकर लड़ेगें एवं जीतेंगें।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प