प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जानकी नवमी का अवकाश के अवसर पर भी जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने राजेंद्र महाविद्यालय को पार्थेनियम मुक्त करने के लिए आवश्यक बैठक में भाग लिए जिसमें प्राचार्य डॉक्टर बैकुंठ पाण्डेय और समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रोफेसर हरिश्चंद्र तथा एन एस एस के राजेंद्र महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारियों सहीत डॉक्टर रमेश कुमार सिंह और डॉक्टर तनुका चटर्जी ने हिस्सा लिया। बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 11 मई को 7 बजे से एन सी सी के आफिसर कैप्टन संजय कुमार सिंह अपने कैडेटों के साथ, सभी एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी अपने स्वयंसेवकों के साथ, कुलपति महोदय और विश्वविद्यालय के समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र सफाई का कार्य प्रारंभ करेंगे। विदित हो कि जे पी विश्वविद्यालय का राजेंद्र महाविद्यालय छपरा विश्वविद्यालय का चेहरा है, और भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद जी के नाम पर स्थापित है। इस सफाई अभियान के लिए सभी पूर्ववर्ती छात्र जो कि शहर में रहते हैं, वे इस अभियान में सादर आमंत्रित हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा