संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मंगलवार को धवरी पंचायत में प्रखंड प्रमुख मंजूषा ओझा द्वारा असंगठित क्षेत्र के दर्जनों मजदूरों के बीच ई श्रम कार्ड का वितरण किया गया। इस दौरान प्रखंड प्रमुख ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ई श्रम कार्ड भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। जिसके लाभुको को दुर्घटना में मृत्यु होने पर दो लाख तक की बीमा की सुविधा होती है। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा सहित कई योजनाओं का लाभ ई श्रम कार्डधारी को मुहैया कराई जाती है। इसका लाभ 18-59 वर्ष के लोग अपने नजदीकी केंद्र पर पहुँच प्राप्त कर सकते है। प्रमुख ने बताया कि पूर्व में मेरे द्वारा इन सभी मजदूरों का कार्ड बनवाने के लिये निबंधन कराया गया था। जिसके बाद कार्ड का वितरण किया जा रहा है।इस दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ मिल सके को लेकर पंचायतवासियों को जागरूक किया गया।इधर निःशुल्क रूप से घर बैठे ई श्रम कार्ड प्राप्त होने पर लाभुकों ने प्रमुख की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। मौके पर मंगल राय, अशोक राय, मंशी राय, गुड्डू राय, शिवकुमार राय, लाल बहादुर राय, प्रितम कुमार साह सहित दर्जनों लाभुक मौजूद थें।
फ़ोटो- (मजदूरों के बीच श्रम कार्ड का वितरण करती प्रमुख)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी