छपरा(सारण)। जिले के सदर प्रखंड के तेनुआ पंचायत वार्ड संख्या 11 अनुसूचित जाति बस्ती में आज तक मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत नल-जल का कनेक्शन नहीं दिया गया है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर दलित बस्ती में नल-जल का कनेक्शन देने को लेकर गुहार लगाया है। जिसमें कहा है कि तेनुआ पंचायत के वार्ड संख्या 11 में अधिकांश दलित परिवार निवास करते है। मुख्य रोड के पूरब की बस्ती में वार्ड सदस्य एवं संवेदक द्वारा आज तक नल-जल का कनेक्शन नहीं दिया गया है। साथ हीं आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 124 में भी नल-जल का कनेक्शन नहीं दिया गया है। जिससे गांव के लोग एवं आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे निजी चापाकल पर निर्भर रहते है। ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड संख्या 11 में हर घर नल का जल योजना का कार्य एसके इन्टरप्राइजेज के द्वारा कराया गया है। जिसके संवेदक से दो-दोबार मिलकर दलित बस्ती में नल का कनेक्शन देने के लिए कहा गया, लेकिन संवेदक वार्ड सदस्य से रूपये लेकर मनमाने तरीके से आधा-अधूरा घरों में नल का कनेक्शन देकर फरार हो गया है। ऐसे में दलित बस्ती के लालबहादुर राम, आंगनबाड़ी सेविका सुशीला देवी, सहायिका किरण देवी, देवेन्द्र बहादुर निराला, अरूण कुमार, अखिलेश कुमार राम, बेबी देवी, चंदा देवी, प्रभावती देवी, सुभाष चन्द्र दास, दूधनाथ मांझी, अमित कुमार राम, सुरेश राम, चन्द्रावती कुवंर सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर दलित बस्ती में नल-जल का कनेक्शन देने की मांग किया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी