प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर के शान कहे जाने वाले शिक्षण स्थानों में एक राजेन्द्र कॉलेज के परिसार में 11 मई को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति की अगुआई में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कैंपस को पार्थेनियम मुक्त करने का आह्वान किया गया, जिसके तहत इसकी शुरुआत की गई थी। माननीय कुलपति महोदय ने छात्रों को साफ सफाई के बारे में बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में भी पार्थेनियम मुक्त करने हेतु नियमित कार्य किए जाते हैं। प्राचार्य डॉ. बैकुंठ पांडे ने सभी छात्रों का मनोबल बढ़ाया और इस नेक कार्य में योगदान दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रोफेसर हरीशचंद ने भी श्रमदान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों तथा एन सी सी के कैडेटों द्वारा राजेंद्र उद्यान परिसर के साथ कॉलेज परिसर की साफ सफाई की गई। इसमें कार्यक्रम पदाधिकारी तनुका चटर्जी, रमेश कुमार, अनुपम कुमार सिंह समेत कॉलेज के शिक्षक एन पी वर्मा, विधान चन्द्र भारती, प्रीति मिश्रा, जया पांडे, अर्चना उपाध्याय, ज्योति कुमारी और शिक्षकेतर कर्मचारी सूरज राम, मुन्ना सिंह, शंभू, अर्जुन उपस्थित थे। स्वयंसेवकों में मंगलम, रूपेश, सचिन, रोहित, महिमा, अंजली, कोमल, सपना, अनुप्रिया, अरुणिमा, अभिषेक, सुशील, अंशु, मनीषा, कविता, शिप्रा, निधि, निक्की, कामिनी, अवंतिका समेत कई छात्र उपस्थित थे। सभी ने स्वच्छता को समझा और आस पास जागरूकता हेतु संकल्प लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा