प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में सेल्फ आफ प्रोजेक्ट को राज्य सरकार मे भेजने हेतु समस्त अंगीभूत महाविद्यालय के प्राचार्य की बैठक बुलाई गयी। इसके पूर्व में 27 अप्रैल को बैठक हुई थी, जिसमे सबको यह कहा गया था कि यथाशीघ्र सभी विहित प्रपत्र में भरकर दे दें। सभी ने अपने महाविद्यालय के सेल्फ आफ प्रोजेक्ट को विहित प्रपत्र मे भरकर सीसीडीसी कोषांग को दे दिए। माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली, सीसीडीसी प्रोफेसर हरिश्चंद्र ने सभी प्राचार्य को इसके लिए बधाई दिया है। विदित हो कि सभी प्राचार्य अपने महाविद्यालय से अगले पांच साल तक के विकास के लिए भेजना है। यह सभी कार्य विहार सरकार के आधारभूत संरचना के द्वारा किया जायेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा