राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सीता नवमी के शुभ अवसर पर माता सीता का जन्म उत्सव बाबा बटेश्वर नाथ पंच मंदिर दौलतगंज गांधी विद्यालय के सामने धूमधाम से मनाया गया । सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पुरुष महिलाएं बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर माता सीता के जीवन पर प्रकाश डालते हुए शहर के जाने- माने समाजसेवी राजेश्वर कुंवर जी ने कहां राजा जनक अपने अभिमान को त्याग कर खेतों में हल चलाया तो बिहार के सीतामढ़ी जिला पुनौरा धाम पृथ्वी से उत्पन्न पुत्री के रूप में सीता मिली। भक्ति स्वरूप माता हमें तभी मिलेगी जब हम अपना अहंकार को समाप्त करेंगे। वही प्रोफ़ेसर बाल्मीकि जी ने सीता माता के परम प्रिय पुत्र हनुमान जी के बारे में और हनुमान चालीसा की उत्पत्ति कैसे हुई इसकी जानकारी दी। आचार्य चंद्र भान त्रिपाठी और आचार्य पंडित ध्रुव कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना बाबा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के द्वारा माता सीता का जन्म उत्सव कराया पूजन धर्म प्रचार प्रसार जिला प्रमुख अरुण पुरोहित और बजरंग दल के महासचिव लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने किया। मंच संचालन करते हुए अरुण पुरोहित ने माता सीता के जीवन से प्रेरणा लेते हुए कहा कि पतिव्रता धर्म के कारण माता बहन और बेटियां सनातन धर्म में देवी के रूप में पूजी जाती है। पति को परमेश्वर के रूप में मानते हुए वह सभी संकट को पार करती। जो दुख से घबरा जाए वह नहीं हिंद की नारी। महा बलशाली रावण अशोक वाटिका में जब जाता है तो एक तिनका उठाकर माता सीता पतिव्रता धर्म की रक्षा करती है। सनातन धर्म की धर्म ध्वजा को निरंतर समाज के मार्गदर्शक आचार्य चंद्रभान त्रिपाठी और ध्रुव कुमार मिश्र को अंग वस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ और प्रसाद वितरण किया गया जिसमें प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह, बजरंग दल के जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता, नगर मंत्री प्रभात कुमार सिंह नगर सह संयोजक धनंजय कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, जी उपाध्याय पूर्व वार्ड आयुक्त केदारनाथ सिंह, समाजसेवी सुभाष राय उर्फ झरीमन राय, युवा ब्राह्मण चेतना मंच के बिहार प्रदेश पदाधिकारी शशि प्रकाश मिश्र मनोज बाबा अधिवक्ता ब्राह्मण महासभा के बिहार प्रदेशउपाध्यक्ष विजय मिश्रा, राजकुमार जैन, गौतम बंसल, शिवा शोभायात्रा के कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, वैश्य महासभा से शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता उर्फ चतुरी गुप्ता आदित्य अग्रवाल राजेश डावर विशाल ब्याहुत, सुधाकर प्रसाद विक्की, संतोष ब्याहुत, कृपानाथ सिंह भरत सिंह, आयुष मिश्रा रवि कांत शुक्ला, रितेश ,रोहन, अग्रवाल समाज की माताएं बहने, बड़ी संख्या में बजरंग दल के नौजवान कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफलता के लिए सभी को धन्यवाद अरुण पुरोहित ने किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी