संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड अंतर्गत सहाजितपुर, रामधनाव, सरेया, कमता सहित चार पंचायतों के प्रभार संभाल रहे पंचायत सचिव रामस्वरूप सिंह के असामयिक निधन पर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत पंचायत सचिव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि दिवंगत पंचायत सचिव बनियापुर प्रखंड के चार पंचायतों में बखूबी अपने कार्य को संभाल रहे थे। जो काफी ईमानदार और कर्तब्यनिष्ठ कर्मी थे। जिनका हृदयघात से बुधवार को निधन हो गया। वे मूलतः अमनौर प्रखंड के धर्मपुर गांव के निवासी थे। शोक व्यक्त करने वालो में बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम, सीआई लालदेव पासवान, रामधनाव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रभुनाथ मांझी, सरेया के शेकू शुक्ला, पूर्व पंचायत सचिव शिवनाथ श्रीवास्तव, समाजसेवी गुड्डू सिंह, कृष्णा राम, दिलीप कुमार राम, सरोज राम सहीत सहित सभी पंचायत सचिव, विकासमित्र आदि शामिल थें।
फ़ोटो (पंचायत सचिव के निधन पर शोक व्यक्त करते प्रखंडकर्मी एवं दरबाजे पर जुटी भीड़)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा