राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में आठ लोग घायल हो गये है। जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को आरोपित करते हुए 13 नामजद समेत 20 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ तरैया थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रथम पक्ष के यमुना महतो द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरे निजी जमीन में गांव के कुछ लोगों के द्वारा जबरन मिट्टी भरवाया जा रहा था। विरोध करने पर उदय महतो, हीरालाल बैठा, दहरी बैठा, पीयूष शर्मा, प्रभुनाथ शर्मा, शुभम शर्मा, जग नारायण शर्मा, प्रभात कुमार शर्मा, अमरजीत महतो समेत 20 अज्ञात व्यक्तियों ने लाठी डंडा, रड, भाला, फरसा से लैस होकर गाली गलौज करते हुए जबर्दस्ती सड़क बनाने लगे। उदय महतो के आदेश पर सभी ने मिलकर फैट मुक्का से मारने लगे। बचाने मेरी पत्नी व बहु आयी तो उनलोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट के दौरान मंगलसूत्र छीन लिया तथा घर में घुसकर पेटी में रखे डेढ़ लाख के गहने निकाल लिया। वहीं दूसरे पक्ष हीरालाल बैठा व नंदकिशोर बैठा के द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि अपने निजी जमीन में मिट्टी गिरा रहे थे तो यमुना महतो जाति सूचक शब्द के साथ गाली देते हुए पहुंचे और मिट्टी गिराने से रोकने लगे तथा अपने दोनों बेटा रविन्द्र महतो व सूर्यकांत महतो को बुलाकर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिये। सूर्यकांत महतो की पत्नी रेणु देवी ने मेरे चाचा नंदकिशोर बैठा के पर्सनल पाट पर लात से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूर्यकांत महतो के पुत्र अंकित महतो ने अमरजीत महतो को लाठी से मारकर सर फोड़ दिया। पुलिस दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा