राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के चैनपुर पंचायत के गलिमापुर अल्पसंख्यक बस्ती में एक महिला को साजिश के तहत हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मृतका के भाई व सीवान जिले के जामों बाजार थाना क्षेत्र के डुमरा सेंटर निवासी आजाद आलम ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि मेरी बहन शबाना खातून की शादी 12 वर्ष पूर्व गलिमापुर गांव निवासी शराफत हुसैन के पुत्र अकरम हुसैन के साथ हुई थी। मेरी बहन को दो पुत्र समर व फरहान व एक पुत्री शायरा खातून पैदा हुए है। पिछले दिनों मेरे मोबाइल पर सूचना दिया गया कि आपकी बहन को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही गलिमापुर पहुंचे हत्या का कारण पूछा तो बिजली से मरने को कहा गया। जब पोस्टमार्टम कराने के लिए बोला तो वे लोग तैयार नहीं हुए। एक साजिश के तहत मेरी बहन को शराफत हुसैन, रबिया खातून, असगर अली, इजहार हुसैन, सलाउद्दीन उर्फ लालू, मोहमद जमीर ने मिलकर हत्या कर दिया। परिजनों ने आनन-फानन में साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को कहीं छुपा या दफना दिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा