ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी ने सीबीएसई के परीक्षा 90% अंक लाकर बढ़ाया अपने क्षेत्र का मान
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। सीबीएसई के 10 वीं के परीक्षा में गड़खा प्रखण्ड के मिठेपुर निवासी फूलबाबू प्रसाद और कमल देवी के पुत्र कुमार प्रिन्स ने साइंस में 95 फीसद,सोशल साइंस में 93 फीसद तो गणित में 91 % अंक प्राप्त किया।वह जवाहर नवोदय विद्यालय देवती में पढ़ाई करता हैं।वह बड़ा आईआईटीयन बनना चाहता है।प्रिन्स के अव्वल अंक लाने से परिजनों व ग्रामीणों में जश्न का माहौल हैं।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण