राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आगामी 22 मई को क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में मांझी से वैशाली तक बाइक रैली निकाली जाएगी। गुरुवार को स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के कार्यालय कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में क्रीड़ा भारती के उत्तर बिहार प्रान्त मंत्री नवीन सिंह परमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में क्रीड़ा भारती के कार्यकर्ताओं द्वारा भारत प्रदक्षिणा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 22 मई की सुबह स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में एक समारोह आयोजित कर बाइक रैली को वैशाली के लिए रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाइक रैली के माध्यम से क्रीड़ा भारती का उद्देश्य स्वास्थ्य एवं खेल के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं आत्मनिर्भर बनाना है। पत्रकार वार्ता में मौजूद मांझी विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी राणा प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि क्रीड़ा भारती ने बिहार की प्रस्तावित बाइक रैली का शुभारंभ मांझी से करने का निर्णय लिया है। पत्रकार वार्ता में क्रीड़ा भारती के प्रदेश सदस्य चंदन दुबे ,छपरा जिला संयोजक पंकज कश्यप, आरएसएस के बरिष्ठ स्वयंसेवक अरुण कुमार ओझा, प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्र तथा अमिताभ कुमार ओझा आदि भी मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा