राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। गुरुवार को जेपी विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति डॉ. फारूक अली ने नंदलाल सिंह कॉलेज जैतपुर-दाउदपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कॉलेज के तीन अध्यापक अनुपस्थित पाए गए। अचानक पहुंचे कॉलेज में कुलपति ने कई समस्याओं की गहनता से जांच की और कई आवश्यक निर्देश दिए। कॉलेज शिक्षक व कर्मियो में हड़कंप मच गया। इस दौरान कुलपति ने स्वयं छात्रों के वर्ग कक्ष का मुआयना किया। वहीं छात्र-छात्राओं से शैक्षणिक विधि व्यवस्थाओं की जानकारी ली।कॉलेज के एक-एक पहलुओं पर नजरें इंगित करते हुए सुदृढ बनाने का संकेत भी दिए। महाविद्यालय में उपस्थित छात्रों की उपस्थिति देख नाराज हुए। उन्होंने प्रत्येक छात्रों का कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य किया है। वैसे छात्र जो महाविद्यालय में अपना उपस्थिति या वर्ग नहीं करते उन्हें परीक्षा फार्म भरने में कठिनाई हो सकती है। मजबूरन वैसे छात्र का सत्र लंबित रखने पर मजबूर होना पड़ेगा। वहीं कॉलेज के सभी अध्यापक अनिवार्य रूप से अपने विषयवार कक्ष संभालें अन्यथा उन्हें भी विभागीय कारवाई झेलनी पड़ेगी। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केपी श्रीवास्तव समेत अन्य शिक्षक व कर्मी मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा