राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी प्रखंड के कौरुधौरु पंचायत स्थित 85 एकड़ में फैला विशाल दह पुरैना ताल अतिक्रमण का शिकार होकर रह गया है। कौरु धौरु पंचायत की मुखिया बीना देवी के पति उदय शंकर सिंह ने मांझी के सीओ धनञ्जय कुमार को एक आवेदन देकर अतिक्रमण का शिकार हो रहे दह पुरैना ताल को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि मांझी तथा रिविलगंज प्रखंड की बाढ़ के दिनों में दर्जनों पइन पोखरा व नहर के पानी का संचय कर यह ताल रबी फसल की सिंचाई का महत्वपूर्ण माध्यम बनते रहा है। मछली पालन की दृष्टि से भी इस ताल को लाभकारी बनाया जा सकता है। यह ताल सारण की लाखों की आबादी को मछली की आपूर्ति करने की क्षमता रखता है। पर शर्त यह है कि इसे अतिक्रमण कारियों से मुक्त करा कर इसका सौंदर्यीकरण कराया जाय। उन्होंने बताया कि इस ताल से अप्रत्याशित सरकार राजस्व की प्राप्ति हो सकती है। श्री सिंह ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में अतिक्रमण कारियों ने इसका दोहन कर इसका क्षेत्रफल सिमटा दिया। उन्होंने बताया कि जिले के वरीय पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से उक्त ताल को अतिक्रमण मुक्त करा कर इसके सौंदर्यीकरण के लिए लगातार प्रयासरत हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा