पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र के सोनौली पंचायत के सोनौली गांव में अग्निकांड पीड़ित परिवार को मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने शुक्रवार को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से सहायता राशि का चेक सौंपा। मौके पर शंकर ठाकुर,समीर खा उर्फ राजा,लखन प्रसाद यादव, महम्मद अमीरूदीन,मीरहसन अंसारी उपस्थित रहे। मौके पर मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने बताया कि पिछले महीने पहले सोनौली गांव निवासी मंजू देवी पति राकेश महतो के घर में आग लग गयी थी जिसमें अग्निकांड पीड़ित परिवार का सब कुछ जलकर राख हो गया था। जिसमें पीड़ित परिवार को कागजी कार्यवाही कराते हुए 9800 सौ रुपए का चेक सौंपा गया। वही मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने बताया कि पंचायत के सर्वागिण विकास ही प्राथमिकताओं में शामिल हैं इसके लिए वे लगातार कोशिश में लगे हुए हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा