नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। ससुराल के शादी समारोह में शामिल होकर सुबह बाइक से सवार होकर पटना जा रहे एक 40 वर्षीय ब्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।घटना शुक्रवार की अहले सुबह की है। मृतक ब्यक्ति स्थानीय थाना क्षेत्र के डवर छपरा गांव के हमीद अंसारी के पुत्र हसेनन अंसारी 40 वर्ष बताया जाता है।मृतक पोलम्बर के मिस्त्री व पटना में कबाड़ी का दुकान चलाता था। मढौरा के मुबारक पुर अपने ससुराल से बाइक सवार होकर पटना के लिए निकला था। अमनौर -सोनहो एसएच 73 मुख्य पथ के बीच सोना चौक के पास तेज गति में एक साथ आ रही तीन बाइक आमने सामने से जा टकराया, तीनों बाइक की जबरदस्त टक्कर से आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए, तीनों का बाइक बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई। बाइक टक्कर की आवज सुन लोग बीच बचाव को दौरे, आनन फानन में लोगो ने घायलों को सामुदायिक अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टर ने हसनैन हुसैन को मृत घोषित कर दिया, जबकि मिडिल स्कूल कन्या पाठशाला के शिक्षक सनोज कुमार, व नौतन बिद्यालय की शिक्षिका स्वाति कुमारी समेत अन्य चार लोग बुरी तरह घायल हो बताये जाते है,।चारो का उपचार निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। अमनौर पुलिस पहुँच मामले की तहकीकात में जुट गई।हसनैन हुसैन की मृत्यु की खबर जैसे ही ससुराल वालो के कानों में पड़ी खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया।पत्नी शाह जहा खातून, अपनी एक पुत्री दो पुत्र के साथ रोते बिलखते हुए अस्पताल पहुँची,पति के शांत अवस्था देख मूर्छित हो गई,सीने में मुक्का मार चित्कारने लगी,।बोली हे आल्हा तूने ये क्या किया, इन बच्चों के अब कौन सहारा होगा,यह सुन सभी के आंख छलक गए। पुलिस ने शव को लेकर छपरा पोस्मार्टम में भेज दिया। पोस्मार्टम के बाद शव जैसे ही गांव में प्रवेश किया,लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी, गांव में परिजनों के रुंडन कुंदन से गांव में मातम छा गया।
सोना चौक के पास इस प्रकार के सड़क दुर्घटना होती है बराबर,कई लोगो की गई है जान
ग्रामीणों ने बताया कि इस चैक के आस पास बराबर सड़क दुर्घटनाएं होते रहती है।यह चौक चौमुखी सड़को से जुड़ा हुआ है, अमनौर सोनहो एसएच 73 मार्ग से दक्षिण दिशा में ख़रीदहा ग्रामीण पथ जुड़ा है,वही उत्तर में लच्छि कैतुका जनता बाजार जाने वाली पथ जुड़ा है। दोनों पथ के आस पास दुकानें लगी हुई है,पूरब व पश्चिम से आने जाने वालों को उतर व दक्षिण से आने वाली गाड़ी या पथ नजर नहीं आती है जिस कारण दुर्घटना होते रहती है।एक सप्ताह के अंदर एक एस्कारियो पेड़ से जा टकराकर,जहा चार लोग घायल हुए थे, इसके पूर्व कई लोगो की मौत हो चुकी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा