प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। आर एस ए के कार्यकर्ताओं के द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया गया। मालूम हो कि पिछले दिनों से लगातार चरणबद्ध आंदोलन चल रहा है। आंदोलन के दौरान जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति कमिटमेंट किए थे कार्यकर्ताओं के साथ कि हर हाल में 10 मार्च 2022 तक स्नातक प्रथम खंड स्पेशल परीक्षा 20 एवं स्नातक प्रथम खंड सत्र 19-20 का अंकपत्र सुधार करके महाविद्यालय मैं भेज दिया जाएगा, लेकिन नहीं भेजा गया ।जब संगठन पुनः आंदोलन प्रारंभ की तो बिना सुधार किए ही अंकपत्र महाविद्यालय में भेज दिया गया है ।आखिर जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति सारण प्रमंडल के छात्र- छात्राओं के साथ ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं ?वैसे ही नॉट क्लियर एवं जीरो मार्क्स अभी भी दिखा रहा है ? जो पास था अंक पत्र आया है तो 80%प्रतिशत छात्रों को एब्सेंट कर दिया है। इन सब बातों को जब छात्रों के समस्याओं को रखा गया और पूछा गयाकुलपति से कि ऐसा कैसे हो रहा है ?आपने कहा था कि सारे अंक पत्रों को सुधार करके भेजा जाएगा लेकिन एक भी मार्क्स शीट नहीं सुधरा है। जिस पर कुलपति ने कहा कि ऐसे जितने भी मार्कशीट हैं आएंगे उस पर सुधार तुरंत कर दिया जाएगा ।इस पर छात्र नेता भड़क उठे यह तो बरगलाने एवं छात्र -छात्राओं को आर्थिक शोषण करने का आप केंद्र बना दिए हैं। यू एमआईएस इतनी गलतियां कर रही है उसके बावजूद कोई कार्रवाई क्यों नहीं किया जा रहा है ?आखिर कौन सा ऐसा मामला है कुलपति महोदय बताने की कृपा करें। इस पर कुलपति कहते हैं कि स्नातक तृतीय खंड का परीक्षा प्रपत्र भरने का डेट बढ़ा दिया जा रहा है इसपर छात्र नेताओं ने कहा कि आखिर साल भर परीक्षा प्रपत्र ही भरे जाएंगे जब कुलपति से सवाल किए गए तो कुलपति जवाब देने में असमर्थता जाहिर की ।आखिर इस पूरे अंकपत्र में गड़बड़ी को लेकर दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? छात्र नेताओं ने स्पष्ट कहा कि आप इस कंपनी से कमीशन लेते हैं ।इसलिए आप कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। कुलपति से जब सवाल पूछा गया कि स्नातक प्रथम खंड सत्र 19-20 का अंकपत्र अभी क्यों नहीं पहुंचा? केवल स्पेशल स्नातक प्रथम खंड का पहुंचा है। स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर का अंकपत्र अभी तक नहीं मिला। छात्र – छात्राओं को B.ed प्रथम खंड का अंकपत्र नहीं मिला।पीएचडी एंट्रेन्स के सर्टिफिकेट एवं प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी अभी तक नहीं मिली और करोड़ों रुपया का पेमेंट इस कंपनी को कैसे हो रहा है। बिना काम किए हुए इस कंपनी को पेमेंट हो रहा है और छात्र-छात्राओं को अंक पत्र नहीं दिया जा रहा है और इतनी भारी गड़बड़ी की जा रही है। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। छात्र नेताओं ने एक स्वर में मांग किया कि आप अपने पद से इस्तीफा दे दीजिए क्योंकि आपसे विश्वविद्यालय नहीं चल रहा है ।घेराव में प्रमुख रूप से आरएस ए के सह संयोजक विकास सिंह सेंगर, छोटू कुमार, गोलू कुमार, रुपेश यादव ,संजय कुमार , अरमान खान समेत अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम