संत मुरारी स्वमी। राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। सारण जिले में महज 5 लीची तोड़कर भागने के क्रम में दो मासूम बच्चों की मौत कुए में डूबने से हो गई।भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरेया पंचायत के इस्सेपुर गांव में लीची तोड़कर भागने के क्रम में दो किशोरों की कुआं में डूबने से मौत हो गई।मृतकों में इस्सेपुर गांव निवासी मोतीलाल महतो का 13 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार और राकेश महतो का 10 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बताया जाता है।इस संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु लिखित आवेदन दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को चार युवक लीची तोड़ने के लिए गाँव के ही बगीचे में गए थे। बगीचे की रखवाली करने वाले व्यक्ति ने सभी को खरीदा जिसमें चारों युवक अलग-अलग दिशा में भागे मुन्ना और रोहित भागने के क्रम में बगीचे से 20 फीट दूर स्थित एक कुएं में जा गिरे। देर शाम जब दोनों बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने आसपास में खोजबीन शुरू कर दिया। इसी दौरान पता चला कि दोनों युवक कुआं में गिरे हैं। रोहित का शव आसानी से मिल गया लेकिन मुन्ना का शव नहीं मिलने पर कुए का पानी को मोटर लगाकर उड़ाही किया गया जिसके बाद शव बरामद हुआ। घटना के सूचना मिलने के बाद भेल्दी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। वही इस संबंध में मृतक के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करने हेतु भेल्दी थाना में लिखित आवेदन दिया परंतु समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी। घटना के बाद रोहित के पिता राजेश महतो माता सुमन देवी भाई करण और संजीत तथा मुन्ना के पिता मोतीलाल महतो माता कलावती देवी भाई धनराज सर्वात्मा टुनटुन और परमा समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
5 लीची के बाद दो जिंदगियां खत्म
मुन्ना और रोहित के साथ जाने वाले बच्चों ने बताया कि साथ में एक खेत में मक्के के बाल तोड़े, उसके बाद लीची तोड़ने लगे। तब तक बगीचे के प्रहरी ने सभी बच्चे को खरेड़ने लगा। जिसमें हम लोग दूसरे दिशा में भाग गए बाकी 2 साथी अलग दिशा में भागने लगे, पर घर नही पहुँचे ,जब काफी देर तक दोनों नहीं लौटे तब खोजबीन शुरू हुआ।उसके बाद दोनों का शव बरामद हुआ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा