- मुखिया अजय राय सोसल साईट पर खुद को इसुआपुर मुखिया संघ अध्यक्ष घोषित कर घंटों अफवाह फैलाते रहे
- इसुआपुर के 8 पंचायतों के मुखिया ने मिथिलेश राय की पत्नी वीणा देवी को हीं अध्यक्ष माना
राष्ट्रनायक न्यूज।
इसुआपुर (सारण)। एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत मात्र 4 घंटे के लिए अजय राय मुखिया संघ के अध्यक्ष बने । जैसे ही इसकी सूचना पूर्व अध्यक्ष वीणा देवी के पति मिथिलेश राय को मिली उन्होंने सारे मुखिया सदस्यों को इसुआपुर में एकत्रित कर पुनः अपने प्रति समर्थन जुटा लिया । बैठक में आए मुखिया प्रतिनिधि पन्नालाल राय, मुखिया संजय कुमार रजक तथा मुखिया प्रतिनिधि अजय साह ने बताया की सभी मुखिया को एक कार्यक्रम के लिये बुलाया गया था मगर वहाँ कोई कार्यक्रम आयोजित नही होकर एका एक अजय राय को इसुआपुर मुखिया संघ अध्यक्ष के लिये नामित कर दिया गया। जिसमें किसी मुखिया कि सहमति न थी । वहीं निपनियाँ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पन्ना लाल राय व संजय रजक ने अपनी बात रखते हुये कहा की पूर्व में चुने गये प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश राय की पत्नी वीणा देवी हैं और किसी प्रकार की किसी मुखिया को उनसे आपत्ति नहीं है फिर क्यूं अध्यक्ष बदलने की बात होगी । वही धीरे धीरे सभी मुखिया वहाँ से चले गये सभी मुखिया लोगों के जाने के कुछ हीं देर बाद मुखिया अजय राय ने सोसल साईट व्हाट्स अप फेसबुक पर अफवाह फैला दिया की इसुआपुर के मुखिया संघ के अध्यक्ष के लिये अजय राय अध्यक्ष चुन लिये गये। जिसकी जानकारी मुखिया संघ अध्यक्ष वीणा देवी के पति मिथिलेश राय को मिली और तत्काल अध्यक्ष पति ने संघ की आपातकाल बैठक बुला ली जिसमें मुखिया संजय रजक, मुखिया धनंजय पाण्डेय, विजय सिंह, अजय कुमार साह, मुखिया राखी देवी के पति पन्नालाल राय, चकहन पंचायत की मुखिया प्रतिमा देवी के पति कुणाल यादव, केरवाँ मुखिया प्रतिनिधि दिनदयाल राय उपस्थित हुये और सभी ने एक सुर में पुनः वीणा देवी को हीं अपना समर्थन दिया और इसुआपुर मुखिया संघ का अध्यक्ष मनोनित रखा। मौके पर मुखिया धनंजय पांडे, विजय सिंह ,संजय कुमार रजक, मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश राय, किशोर कुणाल, अजय शाह, पन्नालाल राय उपस्थित थे वही केरवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दीनदयाल राय ने मोबाइल द्वारा अपना समर्थन दिया। पुनः वीणा देवी को अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सभी उपस्थित मुखिया लोगों ने खुशी जताई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा