राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। खोदाईबाग के मकसुसपुर गांव के सीआईएसएफ के जवान का पार्थिव शरीर गुरुवार की देर रात्रि में घर पर पहुँचा और शुक्रवार दोपहर लगभग 11 बजे तिरंगा झंडे के साथ अंतिम यात्रा निकाली। जिसमें गांव व आसपास के हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और असगर अली अमर रहे के नारे से क्षेत्र गूंज गया। वही घर से खोदाईबाग बाजार स्थित मस्जिद में ले गए और नमाज अदा कर, फिर जनाजे का नमाज अदा किया गया तथा शहीद जवान का अंतिम क्रियाकलाप कर मिट्टी देकर दफनाया गया। केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट विकास कुमार ने जताया शोक और कहा इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ है तथा एनपीएचसी इकाई बांद्रा और एनटीपीसी इकाई बाढ़ से आये जवान अंतिम यात्रा में हुए शामिल। उधर सदर डीएसपी एमपी सिंह, एसडीओ अरुण कुमार सिंह व सीओ मोहित सिन्हा समेत पुलिस पदाधिकारी ने पुष्प अर्पित कर जवान को श्रद्धांजलि दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा