राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बारात में मारपीट करने एवं फायरिंग करने को लेकर बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के बाजार भिठ्ठी का है। दर्ज प्राथमिकी में स्थानीय रामबाबू सिंह ने बताया है कि गांव के ही नंदकिशोर सिंह की लड़की की बारात आई थी। जहाँ दरवाजा लगने के समय कुछ अज्ञात लोग आकर मारपीट करने लगे। जिसके बाद गांव के लोगो ने उन्हें समझा-बुझाकर हटा दिया। पुनः रात्रि में गहना चढ़ाने की रस्म चल रही थी।तभी गहना लूट करने की नीयत से गांव के ही पिन्टु कुमार, सूरज कुमार, रविन्द्र महतों, नरेश कुमार,गोविंदा कुमार एवं कुछ अज्ञात लोग पहुँच मारपीट एवं हल्ला- गुल्ला करने लगे। जिसके बाद अगल-बगल के लोग पहुँच सभी लोगों को भगा दिये। दर्ज प्राथमिकी में रामबाबू सिंह ने बताया है कि अगले दिन सुबह में जब मैं बाजार से कुछ सामान लेकर घर लौट रहा था। तभी आरोपित पिन्टु कुमार एवं सचिन कुमार सहित तीन बाइक पर सवार छह लोग आये। जिनमें से पिन्टु कुमार एवं सचिन कुमार द्वारा एक-एक गोली फायर की गई। जिसके बाद मैं भागने लगा। गोली की आवाज पर आसपास के लोग जुटे तबतक सभी लोग बाइक पर सवार हो कर फरार हो गए। आर्म्स एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द