संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अनियंत्रित टेम्पू के पलटने से टेम्पू में सवार 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई।घटना सहाजितपुर थाना क्षेत्र के एनएच 331 स्थित मोती छपरा की बताई जाती है। वही टेम्पू में सवार अन्य लोग भी घायल हो गए। घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। मृत युवक सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के माघर निवासी सुदामा महतो का 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार महतो बताए जाते है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक जितेंद्र कुमार महतो अपने ससुराल से पत्नी राधा देवी के साथ अपने घर वापस जा रहे थे। वे सभी एक ही टेम्पू में सवार थे। तभी मोती छपरा में एनएच 331 पर टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई। टेम्पो पर सवार सभी लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को टेम्पो से बाहर निकाल कर इलाज के लिए बनियापुर भेजा गया। बनियापुर में इलाज के बाद परिजन जितेंद्र को बेहतर इलाज के लिए दूसरे जगह ले जा रहे थे तभी रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई।मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। इधर दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो को जब्त करते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।
फ़ोटो (घटना के बाद आवश्यक कारवाई में जुटी पुलिस)।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द