संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार दंपति और उनका पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वही घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। घटना के बाद घायलों की चीखपुकार सुन आसपास के लोग जुटे। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिये बनियापुर रेफरल अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। वही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए छपरा से भी पटना रेफर कर दिया गया। घायलों में बनियापुर थाना क्षेत्र के कन्हौली मनोहर निवासी जयराम चौधरी के 36 वर्षीय पुत्र राजेश चौधरी उनकी पत्नी 32 वर्षीय बबीता देवी और 10 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार शामिल है। घायलों के पैर, शरीर और माथे पर गंभीर जख्म की बात बताई जाती है। वही घटना में बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
ससुराल जा रहा था युवक।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजेश अपनी पत्नी और पुत्र के साथ रविवार को दोपहर बाद अपने ससुराल दरियापुर थाना क्षेत्र के बेला महम्मदपुर शादी संबंधी देखवटी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे तभी चेतन छपरा नगरा सड़क मार्ग पर घर से कुछ ही दूरी पर स्थित जलालपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के समीप बर्फ मिल के सामने विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रक के चपेट में आ गए। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि वाहनों चालकों द्वारा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए निर्धारित से तेज गति से वाहनों का परिचालन किया जाता है। वही सिंगल सड़क होने के कारण उक्त स्थल के आसपास में लगातार सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। जिसमें कई लोगो को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। पूर्व जिलापार्षद प्रमोद सिंह पप्पू ने बेतरतीब और तेज गति से परिचालन करने वाले ट्रक और ट्रैक्टर चालकों पर प्रशासन से कारवाई की मांग की है।
फोटो (घटना में क्षतिग्रस्त बाइक)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा